भोपाल

घोडारोज से किसान परेशान, फसल को हो रहा नुकसान। उचित सर्वे कर मुआवजा दे सरकार – विधायक ग्रेवाल

रिपोर्ट - केके जायसवाल~~~~

सरदारपुर – विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा सोमवार को क्षेत्र के किसानो के साथ एसडीएम कार्यालय पर पहुचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नाम पर अनुविभागीय अधिकारी राहुल चैहान को ज्ञापन सौंपकर सरदारपुर तहसील मे घोडारोज/रोजडा द्वारा किसानो की फसलो को पहुचाए जा रहे नुकसान का उचित सर्वे कर किसानो को नष्ट फसल का मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। ज्ञापन मे बताया गया है कि घोडारोज/रोजडा द्वारा फसलो को नष्ट किया जा रहा है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा घोडारोज/रोजडा द्वारा पहुचाए जा रहे नुकसान पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है अपने आप को किसानो का बेटा कहने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को किसानो की कोई चिन्ता नही है घोडारोज/रोजडा द्वारा फसलो को नष्ट करने से किसान वर्ग आक्रोशित है। घोडारोज/रोजडा द्वारा सरदारपुर विधानसभा के मारोल, बान्देडी, सगवाल, केशरपुरा, खांकेडी, आंतेडी, बांकेडी, रालामण्डल, डाडुर, इडरिया, उदडिया बयडा, हनु.कांग, कोठडाखुर्द, गोन्दीखेडा, टाण्डाखेडा, मेहगाॅव, बडवेली, एहमद, मोयाखेडा, चाकलियापाडा, कुण्डालपाडा, देदला, जुलवानियाखुर्द, पंचरूण्डी, बरमखेडी, टाण्डाखेडा दसई, दौलतपुरा, आनन्दखेडी, लेडगाॅव, खरजुनी, श्यामपुरा, चिचैडिया, हातोद, मिण्डा, खरेली, मौरगाॅव, मांगोद, चालनी, अमझेरा, भोपावर, बिछिया, बडोदिया, खमालिया, पटलावदिया, रिंगनोद, सरदारपुर, धुलेट, पिपरनी, छडावद, भीलखेडी, गुमानपुरा, फुलगावडी, कुमारपाट, राजोद, कचनारिया, सोनगढ, भानगढ, टिमायची, साजोद, आनन्दखेडी, झिंझोटा, रामखेडा, सलवा, बोदली, रूपाखेडा, सिन्दुरिया, अकोलिया, पटोलिया, निपावली, रतनपुरा, बसलई, रूणी, ईमलीपाडा, चैकीरूण्डा आदि क्षेत्र मे घोडारोज/रोजडा द्वारा फसलो को भारी नुकसान पहुचाया जा रहा है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि विधानसभा सरदारपुर मे घोडारोज/रोजडा द्वारा किसानो की फसलो को पहुचाए जा रहे नुकसान का उचित सर्वे कर किसानो को मुआवजा प्रदान करने के आदेश जारी किया जाए अन्यथा 15 दिन बाद किसान वर्ग के साथ बडे स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन का वाचन शंकरदास बैरागी ने किया, इस दौरान रघुनंदन शर्मा, कैलाश भुरिया, राजेन्द्र लोहार, जगदीश पाटीदार, सोहन पटेल, धर्मेन्द्र पटेल, रतनलाल पडियार, नरसिंह हामड, दिनेश चैधरी, प्रकाश भुरिया, पिरूलाल मकवाना, गोपाल मारू, राधेश्याम जाट, विरसन भगत, गोपाल सौलंकी, अर्जुन गेहलोत, सीताराम पटेल, केकडिया डामोर, बबलु डावर, पप्पु पटेल, पन्नालाल डामर, जितेन्द्र भायल, रवि गेहलोत, कैलाश वसुनिया, शांतु कटारा, सरदार डामर, प्रतापसिंह जामनिया, जुवानसिंह जामनिया, कमलेश परमार, बाबु हटीला, बगदीराम सिंगार, पीडु मोहनिया, सलाम खान, सुनिल डावर, आत्माराम सिंगार, जीवन धाकड, बहादुर गणावा, सुनील कटारा आदि उपस्थित रहे।


 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!