जामा मस्जिद पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ तिरंगा लगाया।
रिपोर्ट - केके जायसवाल मो. 8965804268

इस वर्ष आजादी की 75वीं सालगिरह और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का ऐलान किया है. इस अभियान में सरदारपुर तहसील के रिंगनोद के मस्जिद पर तिरंगा लगाया और इस अभियान के तहत नगर में कई जगह तिरंगा रैली अभी निकाली जा रही है और घर-घर तिरंगा लगाया जा रहा है। नगर के मुस्लिम समाजजनों द्वारा जुम्मे की नमाज के बाद देश की खुशहाली और भाईचारे की दुआ मांग कर मस्जिद की मीनार पर तिरंगा लगाया साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए रिंगनोद मुस्लिम समाज के मौलाना अब्दुल रशीद ने बताया कि 15 अगस्त हम सबके लिए खुशी का दिन 15 अगस्त को आजादी मिले हमें 75 साल पूरे हो जाएंगे इसलिए हम सभी मुस्लिम समाजजन घर-घर तिरंगा लगा रहे साथ ही जामा मस्जिद पर भी तिरंगा लगाया गया है। इस अवसर पर मुस्लिम समाज सदर काले खान, नायब सदर हाजी रेहमत खान, हाजी मंजूर अली सैयद ,हाजी आफताब मोहम्मद कुरेशी, सरदार खान,अबरार खान, लताफत हुसैन, असलम खान चक्कीवाला, कमरुद्दीन शाह, मुस्तफा खान, हनीफ पठान, नसरत खान, असगर अली सैयद,सरफराज कुरेशी, अशफाक अली, जावेद कुरेशी, पंच प्रतिनिधि गोपाल पाटीदार,अफजल अली आदि मौजूद रहे। जामा मस्जिद पर तिरंगा लहराते हुए मुस्लिम समाजजन।