
राजोद//निप्र नन्दलई 29/07/2022 से चलने वाली शिव महापुराण 04/08/2022 गुरुवार को समापन हुए यह पावन कथा शिव पार्वती मंदिर पर श्री श्री 1008 भुवाणागिरी जी की जीवित समाधि परिसर मैं संपन्न हुई कथा पंडित मयंक शर्मा के मुखारविंद से प्रस्तुत की गई पंडित शर्मा जी द्वारा पावन कथा का आभार मानते हुए समस्त ग्राम वासियों ने भावभीनी विदाई दी मठ पुजारी महंत श्री कृष्ण देव गिरी एवं पुजारी बाबु दास बैरागी ने शिखर निर्माण में जन सहयोग की अपील की। साथ में माह प्रशादी का आयोजन भी किया जिसमें ग्रमीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।