धारमध्यप्रदेश
लाबरिया दसाई मार्ग फिर बना मोत का कारण आईसर ने मारी दो बाइको को टक्कर दो व्यक्ति घायल एक की मौत।
रिपोर्ट - केके जायसवाल~~~

लाबरिया दसाई मार्ग पर लाबरिया की ओर से आ रही तेज गति से आईसर क्रमांक MH,04,EY,5477 ने बरमंडल पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को मारी टक्कर जिससे दो बाइक वाले हुए घायल वही एक बाइक वाले की मौके पर मृत्यु बाइक सवार अकोलिया व चंदोलिया का बताई जा रहे हैं। एक बाइक पर एक पुरुष और एक महिला और एक बाइक पर एक पुरुष ही था। वहीं मृतक का नाम दिनेश बताया जा रहा है वही घायल व्यक्ति का नाम धर्मेंद्र बताया जा रहा है। टक्कर इतनी जोर की थी कि आईसर ट्रक भी पलट गई अक्सर ऐसा हादसा कई बार हो चुके हैं रोड की खराब स्थिति होने के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इस मार्ग पर शासन प्रशासन व राजनीतिक नेताओं का कई बार आगमन होता है मगर इस रोड की खराबी स्थिति किसी की भी नजर में नहीं आती आखिर दिया मार्ग और कितनों की जान लेगी