राजोद साजोद की जनता ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी की रखी माँग और ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्ट - केके जायसवाल~~~~

साजोद की जनता एक साथ आज थाने पर आकार बीजेपी राजोद लाबरिया मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस की गिरफ्तार करने की मांग रखी और साथ में पुलिस अधीक्षक मोहदय धार के नाम ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग रखी। और पुलिश को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गिरफ्तारी नही हुई तो धरना देंगे और नगर बंद रखेंगे। वही राजोद थाना प्रभारी सुरेंद्र कनेश ने आश्वसन दिया आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
यह था मामला 30 जुलाई को रात्रि को डक्टर अरुण धाकड़ पर चाकू डंडे लात घुसे से हमला कर दिया था जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया और ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन हो गए और गिरफ्तारी नही हुई जिसके विरोध में ज्ञापन देकर आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग रखी।
ज्ञापन देने आये ग्रामीणों – संजय मुकाती, सुनील मेहता, राजेश गाजी, रतन मेहता, दीपक, राजेश, नारायण मेहता, विनोद पटेल, देवीलाल मुकाती, आदि अन्य ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।