धारमध्यप्रदेश

सरदारपुर राजगढ़ मारुति नंदन कॉलोनी में माकन गिराए और मुक्त करवाई 84 लाख मूल्य की शासकीय जमीन।

रिपोर्ट - केके जायसवाल ~~~~~

कलेक्टर डॉं. पंकज जैन के निर्देशन पर एसडीएम सरदारपुर श्री राहुल चौहान एवं एसडीओपी श्री रामसिंह मेडा द्वारा राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित अतिक्रमण को मुक्त करवाकर राशि 84 लाख रूपए मूल्य की शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त करवाया गया। कलेक्टर डॉं. जैन द्वारा इसकी समयसीमा बैठक में लगातार समीक्षा की जा रही थी। ज्ञात हो कि राजगढ़ में राजस्व और पुलिस अमले के द्वारा भूमि सर्वे नंबर 685 रकबा 0.105 हेक्टेयर नोइयत निस्तार पर कॉलोनाइजर द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर भूखंड के माध्यम से भूमि विक्रय की गई थी। तीन भूखंडों 20ग30 फीट के मकान निर्माण दिए गए थे। तहसीलदार के द्वारा भूमिका सीमांकन कर अतिक्रमण चिन्हित किया गया। कॉलोनाइजर के द्वारा उसे चौलेंज किया गया, तो जिले से गठित दल द्वारा सीमांकन किया गया। जिसके अंतर्गत भी शासकीय भूमि पर अवैध कॉलोनी निर्माण पाया गया। तहसीलदार सरदारपुर के द्वारा चिन्हित अतिक्रमण को बेदखल करने हेतु बेदखली आदेश पारित कर भूमि को मुक्त कराने हेतु राजस्व निरीक्षक एवं हल्का पटवारी को आदेशित किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!