धारमध्यप्रदेशराजनीति

सरदारपुर जनपत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का विजय जुलूस एवं आभार रैली निकाली। जिसमे कई कॉंग्रेसीयो ने थामा बीजेपी का दामन।

रिपोर्ट - केके जायसवाल~~~~

सरदारपुर जनपत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का विजय जुलुस एंव आभार रेली निकली। जुलुस बायपास से शुरू किया जो बसटेंड हुते हुए निकला और कई जगह फूल बरसा कर सुवागत किया और जुलुस का समापन कर्षि उपमंडी राजोद में किया। वही बीजेपी की काम से प्रभावित होकर और कांग्रेस द्वारा कार्यकताओ की अवेहलना की बात को लेकर कई कोंग्रेसियो ने बीजेपी का दामन थाम लिया। जो पूर्व मंडी अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह दतिगांव द्वारा पुष्प माला पहनाकर बीजेपी की सदस्यता दिलाई। 

बीजेपी में शामिल होने वाले – ग्राम पंचायत नंदलाई की नवनिर्वाचित सरपंच राहुल ओसारी, रतन ओसारी नंदलाई, दसरथ जी जाट बरमखेड़ी, जगदीश जाट, गोविन्द जी जाट बरमखेड़ी, दिनेश जी जाट बरमखेड़ी, विष्णु गिरी गोस्वामी, राजीन, जितेन्द्र, अनिल,सोनू, सचिन जी जाट, सुभाष वसुनिया, भेरूलाल कटारा, अमृत मेड़ा,दीपेश जाट , रवि जाट सहित अन्य कार्यकताओ ने बीजेपी में शामिल होकर बीजेपी की सपथ ग्रहण की।

कार्यक्रम में उपस्थित जनपत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवा सिंगार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह (कालु बन्ना) , सांसद प्रतिनिधि बलबहदुर सिंह, जनपत सदस्य प्रतिनिधि सुनील पटेल वसुनिया और सुभम दिक्षित सरदारपुर राजगढ़ मंडल अध्यक्ष अखलेश यादव, राजोद लाबरिया मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस, जनपत सदस्य अंकित पाटीदार , नारायण मारू सहित अन्य बीजेपी नेता एंव कार्यकर्त्ता उपस्तित रहे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!