धार जिले में सरदारपुर जनपत पंचायत अध्यक्ष के लिए वोटिंग। सरदारपुर विधायक बैठे धरने पर।

जिले में जनपद पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए दूसरे चरण का निर्वाचन शुरू हो चुका है। इसके तहत नाम वापसी की प्रक्रिया फिलहाल जनपदों में जारी है। सरदारपुर में नामांकन जमा करने के दौरान विवाद का मामला सामने आया है। इधर तिरला जनपद में भाजपा ने निर्विरोध जनपद अध्यक्ष बना लिया है। भाजपा के सीताराम सिंघार निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
दरअसल निर्वाचन के दौरान भाजपा पदाधिकारी जनपद में प्रवेश कर आए थे। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता-पदाधिकारी जनपद की परिधि से100 मीटर दूर थे। भाजपा नेताओं को जनपद में प्रवेश दिए जाने से नाराज कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल मौके पर ही धरने पर बैठ गए, इनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी एकत्रित हो गए। विवाद की स्थिति बनती देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। काफी गहमागहमी भरा माहौल देखने को मिला। पुलिस कि समझाईश के बाद विधायक ग्रेवाल ने धरना खत्म तो कर दिया। लेकिन इसके बाद समर्थकों को मौके से हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है। हालांकि जनपद चुनाव की प्रक्रिया यथावत जारी है वहीं दूसरी तरफ सरदारपुर में अब सियासी पारा काफी गर्म हो चुका है।
धार में भाजपा की तरफ से दो आवेदन
इधर जिला मुख्यालय धार में भी जनपद अध्यक्ष के लिए प्रक्रिया जारी है। नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भाजपा की तरफ से दो आवेदन जमा हुए हैं। जबकि कांग्रेस की तरफ से सिंगल नाम है। जनपद में कुल 18 सदस्य हैं, जिन्हें मतदान करने का अधिकार रहेगा।