मध्यप्रदेश

बड़ी मात्रा में नकली बीडी जब्त तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट - केके जायसवाल~~~~

देवास : शहर में सिटी कोतवाली पुलिस को करीब ढाई लाख रुपए से अधिक की कीमत की नकली बीड़ी बरामद करने में सफलता हासिल हुई है साउथ इंडिया की ब्रांडेड कंपनी के नाम से यह बीड़ी बनाकर उज्जैन के एक शख्स द्वारा देवास में लंबे समय से सप्लाई की जा रहीं थी कंपनी के निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर माल जप्त किया है। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया हैं शहर में पुलिस ने नकली बीड़ी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शहर की अलग-अलग तीन दुकानों से करीब तीन लाख रूपये किमत वाले नकली बीड़ी के पैकेट्स जब्त किए है। जानकारी के अनुसार भारत बीड़ी वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड बेंगलोर कर्नाटक 30 नंबर बीड़ी कंपनी के अधिकारी गोविन्द सिंह राठौर सहित कंपनी के जुम्मेदारो को नकली बीड़ी बेचे जाने की सूचना देवास से मिली थी। जिसके बाद कपंनी अधिकारी राठौर ने कोतवली टीआई को इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने कंपनी अधिकारी के साथ मिलकर शहर के तीन अलग- अलग स्थानों पर जाकर कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया ढाई लाख से अधिक का माल जप्त किया गया है। बीड़ी को लेकर जांच करवाई की जा रही है। जांच में प्राथमिक रूप से यह बात भी सामने आई है कि बीड़ी की पैकिंग भी नकली तरीके से तैयार की गई थी। वहीं पुलिस द्वारा जप्त किये 30 नंबर बीडी के 650 पेकेट जिसकी कीमत करीबन 2,54,470 रुपये है को जब्त कर 3 आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपियों से नकली बीडी बेचने वालों के संबंध में पुछताछ की जा रही है मामले में कोतवाली टीआई श्री महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि बीड़ी जब्त कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!