धारमध्यप्रदेश
श्रावण के दूसरे सोमवार को निकले नगर भ्रमण को मोरगाँव के मोरेश्वर महादेव
रिपोर्ट - केके जायसवाल~~~

ग्राम मोरगाँव में ग्रामीणों द्वारा निरंतर द्वितीय वर्ष मोरगाँव के राजा मोरेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली गई, शाही सवारी द्वारा पूरे गाँव में भ्रमण किया गया! शाही सवारी में डीजे ओर नासिक ढोल की धुन पर ग्रामीणजन जमकर झूमे, भगवान भोलेनाथ की झांकी आकर्षण का केंद्र रही, युवा भगवान भोलेनाथ की पालकी कंधो पर उठाकर चल रहे थे, भूतो की टोली बच्चों को मनमोहित कर रही थी! शाही सवारी का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया! समापन पर आयोजक सरदार पटेल युवा संगठन द्वारा स्वल्पाहार के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया एवम महाआरती उतारकर 1 क्विंटल नुकती की महाप्रसादी वितरित की गई! यह जानकारी धीरज पाटीदार द्वारा दी गयी