सरदारपुर तहसील के राजगढ़ थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता मात्र 24 घण्टे मे ट्रक चोर को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।
रिपोर्टर - के.के. जायसवाल~~~~~

सरदारपुर के राजगढ़ का मामला जिसमे आरोपी रामदेव को गिरफ्तार कर एक ट्रक किमती 12,00,000 रूपये बरामद दिनांक 12.07.2022 को फरियादी सिद्धार्थ पिता राकेश हरण जाति जैन उम्र वर्ष 24 नि तिलक मार्ग राजगढ़ ने रिपोर्ट किया कि मैंने मेरा ट्रक क्रमांक GJ – 17 – Y – 7777 राजगढ़ रेती मण्डी में खड़ा किया था जो दिनांक 11.07.2022-12.07.2022 की दरमियानी रात में कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया । ट्रक चोरी की घटना में आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी व ट्रक बरामदी मुनिश्चित करने के लिये पुलिस अधीक्षक धार , श्री आदित्य प्रतापसिहं व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार द्वारा निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर रामसिंह मेड़ा के निर्देशन में थाना प्रभारी राजगढ़ ब्रजेश कुमार मालवीय द्वारा क्षेत्र में मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया जिस पर दिनांक 12.07.2022 को रात्री मे मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की चोरी गया ट्रक एक व्यक्ति ग्राम टेमायची कि ओर ले जाता दिखा है जिस पर मय फोर्स के ग्राम टेमायची के आसपास तलाश करते ग्राम बड़ा लिमखेड़ा मे आरोपी रामदेव पिता पुनमचंद राठोर उम्र 37 वर्ष नि पटेल कालोनी सरदारपुर के कब्जे से ट्रक क्रमांक GJ 17Y 7777 किमती 12,00,000 / – रूपये बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
सम्पुर्ण कार्यवाही में राजगढ़ थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीय , सउनि राजेश चौहान , सउनि सुनिल राजपुत , प्र आर रविन्द्र चौधरी , प्र आर विपिन , प्र आर नंदराम , आर सत्यपाल , आर लाखन जाट व आर विरेन्द्र , आर अमित , सुनिल , दिनेश का सराहनीय योगदान रहा